
राज्य पेंशनर्स एवं विद्युत पेंशनर्स की संयुक्त बैठक हुई संपन्न, सर्वसम्मति से एस के जयसवाल प्रांत अध्यक्ष विद्युत विभाग को मध्य प्रदेश राज्य एवं विद्युत पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा प्रदेश संयोजक किया नियुक्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
ग्वालियर _ राज्य पेंशनर्स एवं विद्युत पेंशनर्स जिला ग्वालियर के पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक जच्चा खाना मुरार अस्पताल के भवन में मोहन सिंह राजावत के आव्हान पर आयोजित की गई, बैठक में सभी पदाधिकारीयों द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया पेंशनरों को एक लंबी अवधि से शासन द्वारा लंबित मांगों का निराकरण नहीं किया जाने से आज सर्वसम्मति से ग्वालियर में संचालित सभी संगठनों द्वारा मध्य प्रदेश राज्य एवं विद्युत पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया जिसका सर्वसम्मति से एस के जयसवाल प्रांत अध्यक्ष विद्युत विभाग को संयोजक बनाया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए मोहन सिंह राजावत, गोविंद सिंह कुशवाहा, रविंद्र त्रिपाठी, नंदकिशोर गोस्वामी, रामेश्वर कौशल, आर पी कोली, करण सिंह पटेरिया, हवलदार सिंह भदोरिया, आदि ने एक मत होकर संयुक्त मोर्चा का तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।
जयसवाल द्वारा बोला गया कि संगठन को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए भरसक प्रयत्न किया जावेगा एवं पेंशनर्स की लंबित समस्याओं के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया गया, नवनियुक्त प्रदेश संयोजक एस के जायसवाल का उपस्थित सभी साथियों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।
संयुक्त मोर्चा की आगामी बैठक 28 अप्रैल को आयोजित की जावेगी जिसका स्थान पृथक से नियत किया जायेगा, दिनांक 01/05/2025 को मजदूर दिवस पर ग्वालियर के सभी पेंशनर्स संगठन एकत्रित होकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से 4:00 बजे से रैली निकालकर शासन के प्रति अपना रोष व्यक्त करेंगे, आज की बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया ।
जिसमें श्री एस के जयसवाल, रविंद्र त्रिपाठी, मोहन सिंह राजावत, गोविंद सिंह कुशवाहा, आर पी कोली, बलराम सिंह सिकरवार, करण सिंह पटेरिया, आर सी एस राजपूत, अनिरुद्ध सेन, राजेश शर्मा, एन आर अजोलिया, हवलदार सिंह भदोरिया, डी के सिंह, नंदकिशोर गोस्वामी, धर्मवीर सिंह सुरैया, रामेश्वर कौशल आदि उपस्थित रहे ।