
पिपरिया न्यू सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने का कारण अज्ञात
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली न्यू सब्जी मंडी में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई सब्जी व्यापारी कुछ समझ पाते इससे पूर्व ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया कुछ देर से मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड भी व्यापारी के लाखों के नुकसान को बचा नहीं पाई ।
पिपरिया मंडी सचिव प्रभारी शिवराम उइके के अनुसार बताया गया कि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है आगजनी के कारण बी के ट्रेलर की चार दुकानों में भी आग लग गई जिससे चार पांच लाख रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है आग बुझाने में नगर पालिका से आई फायर बिग्रेड को भी काफी मशक्कत करना पड़ा है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है आग किस कारण लगी मामले की जांच की जा रही है ।