राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक बढ़ाया माटी का गौरव
आमला _ ऑल इंडिया युथ एंड स्पोर्ट डेवलपमेंट एसोसिएशन नेशनल चैंपियन शिप 2022-23 के तत्वाधान मे 4 से 6 जून तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन पंजाब के अमृतसर मे हुआ, जिसमे भारत के 26 राज्यों ने भाग लिया जिसमे मध्य प्रदेश जिला बैतूल के ब्लॉक आमला के 15 बच्चों ने भाग लिया जिसमे, शैलेश पांडे पिता देवी प्रसाद पांडे, सिखर भालेकर पिता संतोष भालेकर, वॉलीबॉल मे स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया, लकी पंडोले पिता राजेश पंडोले, लक्ष्य मासोदकर पिता गोपाल मासोदकर खो खो मे स्वर्ण पदक जीता एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया, अनिरुद्ध माथनकर पिता किशोर माथनकर तरुण बेले पिता प्रेमदास बेले, प्रियांशु सांगरे पिता प्रदीप कुमार सांगरे, युग गोहे पिता रंजीत गोहे इन चारो खिलाड़ियों ने फुटबॉल मे स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता पिता के साथ आमला का नाम ऊंचा किया, साध्यार्थ सोनी पिता विनय सोनी, दक्ष परते पिता नंदू परते, दीप निरापुरे पिता रामभरोस निरापुरे, नमन वर्मा पिता भोलाराम वर्मा, अंश यादव पिता संतोष यादव, अभय माथनकर पिता किशोर माथनकर इन छह प्रतिभागियों ने क्रिकेट मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने राज्य का एवं अपने शहर का मान बढ़ाया, एथलेटिक्स इवेंट मे ईशान चौकीकर पिता राजेश चौकीकर ने 100 मीटर दौड़ मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया एवं माटी का गौरव बढ़ाया साथ ही अपने माता पिता के सपने को साकार किया, साथ ही स्पोर्ट्स & फिजिकल एजुकेशन डेवलपमेंट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रदेश महा सचिव एवं टीम कोच रोशन पटवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष राधिका पटवारी, प्रदेश सह सचिव अमित पटवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोनपुरे, प्रदेश चैयरमेन मनोज विश्वकर्मा ने भी मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया ये बच्चे पिछले 2-3 महीने से अपने- अपने खेल मे तैयारी कर रहे थे इनकी मेहनत के साथ साथ इनके कोच जिसमे अमित पटवारी जो क्रिकेट कोच थे इनकी दिन रात की कड़ी मेहनत का नतीजा 6 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर स्वर्ण पदक जीता दूसरी तरफ किशोरी सोनपुरे फुटबॉल कोच के रूप मे सामने आये.
कुणाल चौरे ने खो खो टीम का प्रतिनिधित्व किया, इनकी जीत पर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से मध्य प्रदेश को ट्रॉफी एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया एवं 6 खिलाड़ियों का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन हुआ है जिनके नाम का खुलासा जल्द किया जाएगा ।
खिलाड़ियों के आगमन पर रेलवे स्टेशन अमला पर अभिभावक गण, खेल प्रेमी, व्यापारी संगठन, के एक बड़े समूह द्वारा खिलाड़ियों एवं कोच का भव्य स्वागत किया ।