
40 वर्ष पुराने रास्ते विवाद को लेकर दर्जनों रहवासी पहुंचे नगर पालिका परिषद कार्यालय सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले की तहसील पिपरिया में रास्ता विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिन पूर्व न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने पचमढ़ी रोड स्थित पद्मश्री तिराहा पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया था मगर इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय रहवासी काफी नाखुश नजर आ रहे है, इसी मुद्दे को लेकर दर्जनों रहवासी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे एवं उचित कार्रवाई की मांग की ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पदमश्री कालोनी का मुख्य मार्ग पिपरिया पचमढी रोड पर स्थित है जो मुख्य मार्ग से होकर पदमश्री कालोनी को जाता है, पदमश्री कालोनी के मुख्य मार्ग पर महेश कुमार राजपूत आत्मज गुलाब सिंह राजपूत ने अवैधानिक रूप से रोड का रास्ता रोककर मार्ग अवरूद्ध कर दिया है जो कि अवैधानिक एवं अनैतिक है यह मार्ग पूर्व में जब जोशी कालोनी का निर्माण हुआ था तब पदमश्री टाकीज के पहुच मार्ग हेतु पचमढी पिपरिया मेन रोड से टच करके 30 फिट का रास्ता रजिस्ट्री पर दर्शाया गया था एवं उक्त रास्ता 40 वर्ष पुराना है जो कि आवागमन का साधन है जिसे बंद कर लोग न्यसेन्सकारित किया जा रहा है एवं जो रोड विगत 40 वर्षों से संचालित हो रहा है जिस पर दुकान, मंगल भवन का संचालन हो रहा है जिसके संबंध में काॅलोनीवासियो को किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना या बिना किसी वैधारिक सूचना पत्र तामील कराये अवैधानिक कार्यवाही करवाई की गई जो अनैतिक है ।