चिल्लोद का 14 वर्षीय बालक घर से नाराज हो कर भागा, बनखेड़ी पुलिस को 6 वर्ष बाद मुबंई में मिला

बनखेड़ी से सतीश कुमार की रिपोर्ट

 

बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी के वार्ड नं.01 चिल्लोद निवासी 14 वर्षीय बालक घर से नाराज हो कर वर्ष 2016 में भाग गया था। जिसको बनखेड़ी पुलिस ने 6 वर्ष बाद गुरूवार को उक्त बलाक मिलने पर सफलता प्राप्त की है। आप को बता दें कि चिल्लोद निवासी 14 वर्षीय नितेश पिता शिवराज वंशकार घर से भाग गया था। जिसकी रिपोर्ट बालक के पिता शिवराज वंशकार ने बनखेड़ी थाने में 28 अगस्त 2016 में धारा 363 आईपीसी के तहत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट उपरांत बालक की काफी तलाश की किया गया लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। जिसके बाद पुनः पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में और एसडीओपी के निर्देश पर बनखेड़ी निरीक्षक उमेश तिवारी, एसआई शहादत अली और प्रधान आरक्षक वरुण सिंह की तीन सदस्यी गठित टीम ने अहम भूमिका निभाकर 6 वर्ष पूर्व अपहृत बालक नितेश वंशकार 14 वर्ष निवासी चील्लौद को दस्तयाब करने में गुरुवार को सफलता मिली है। बनखेड़ी थाना प्रभारी उमेश तिवारी द्वारा बताया कि गठित टीम ने आधार कार्ड नंबर के माध्यम से व अन्य डाटा एकत्रित किया और तकनीकी माध्यम से नितेश बंशकार के मिलने मे 6 वर्ष बाद सफलता मिली है। वहीं नितेश बंशकार के मिलने के बाद पूछताछ में बताया कि घर से नाराज होकर बनखेड़ी रेलवे स्टेशन चला गया था। जहां पर उसे खड़ी ट्रेन दिखी तो वह उस में बैठ गया बाद में उसे पता चला कि वह मुंबई पहुंच गया। वहां पर उसे घूमना अच्छा लगा और छोटा मोटा काम करके वही रहने लगा था।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129