
संचार संस्था पिपरिया द्वारा उपजेल पिपरिया में कैदियों के साथ खेली फूलों की होली साथ ही मनाया शहीद दिवस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ संचार संस्था पिपरिया द्वारा उपजेल पिपरिया में कैदियों के साथ फूलों की होली खेलकर गुलाल लगाई साथ ही भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा भारत देश के प्रति देश प्रेम के संदर्भ में किए गए योगदान को बताया गया ।
कार्यक्रम को जिला अरविंद राय, मनजिंदर सिंह ज्ञानी, जेलर मनीष पवार, अनीता श्रीवास्तव, ईश्वर सिंह राठौड़ सहित सभी ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, संचार संस्था के ज्ञानी जी, ईश्वर सिंह राठौड़, पप्पू राजपूत, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, किरण राज, रुचि राय, नेहा पालीवाल, जेलर मनीष पवार उपस्थित रहे ।