
विधायक योगेश पंडग्रे के सतत प्रयासों से आमला को मिली एडीजे कोर्ट की सौगात,
कुछ दिनों पहले ही विधायक के विशेष प्रयास से सप्ताह में एक बार SDM कोर्ट भी नियमित चालू हुई है।
कुछ समय पूर्व अधिवक्ता संघ,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच आमला व्यपारी संघ आमला एव अन्य संगठनों
के द्वारा नागरिको की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया था एव ज्ञापन दिए गए थे जिसे विधायक ने अपने कार्यो में प्राथमिकता पर रख कर वक्तिगत चर्चाओं के माध्यम से पूर्ण कराया।
सांसद डी. डी. उइके के सहयोग से और विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों एव अधिवक्ता संघ के संघर्ष के माध्यम से यह सम्भव हो पाया है।नगर के लिए जनप्रतिनिधि के प्रयास द्वारा दी गए यह बड़ी सौगात है।इसके पूर्व विधायक पंडाग्रे द्वारा बोरदेही के प्रकरणों को भी आमला न्यायालय में सुनने के किये व्यवस्था की गई थी ।जिससे ग्रामीण जनता को मुलताई जाने से निजात मिली थी।इन सभी समस्याओं को देखकर अब एडीजे कोर्ट की स्वीकृति आना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।ग्रामीण सहित नगर की जनता जहां प्रकरणों की सुनवाई के लिए मुलताई के चक्कर लगाने से निजात पाएगी।
लगातार आमला के विकास लिए आवश्यक सरकारी संस्थान की स्थापना के
इस निर्णय से आमला के आम जनो अधिवक्ता संघ व्यपारी संघ एव विभिन संगठनों में हर्ष व्याप्त है।