
राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत होगा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ 4 मार्च मंगलवार को निशुल्क नेत्र शिविर राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अंधत्व निवारण समिति होशंगाबाद और शंकराचार्य नेत्र चिकित्सालय श्रीधाम के सहयोग से बृहद नेत्र शिविरों की श्रृंखला में होगा जो 4 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी उसका अंतिम कैंप 4 मार्च दिन मंगलवार को सिविल अस्पताल पिपरिया, गांधी वार्ड पिपरिया एवं सरदार वार्ड पिपरिया 3 स्थान पर आयोजित किया जाएगा ।
खंड चिकित्सा अधिकारी ( बीएमओ ) डॉ. रिचा कटकवार एवं नेत्र रोग चिकित्सा सहायक श्याम सोडाणी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 68 नेत्र शिविरों के माध्यम से 475 से ज्यादा मरीजों के नेत्र ऑपरेशन संपन्न कराए जा चुके हैं मरीजों की सभी तरह की व्यवस्थाएं जांच, लेंस, दवाइयां, भोजन, काला चश्मा एवं परिवहन निशुल्क रखा गया है, आम जनता से अनुरोध है कि 4 तारीख दिन मंगलवार को लगने वाले नेत्र शिविर में जिन लोगों को अपने आंखों के ऑपरेशन कराना वह प्रातः 11 से 2 बजे तक अपना आधार कार्ड एवं परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर लेकर आए ।