पेट्रोल पंप कर्मचारी की आंख में मिर्ची झोंक 2 लाख 60 हजार की लूट
पिपरिया। पिपरिया बनखेडी जबलपुर हाईवे स्थित पालीवाल पेट्रोल पंप कर्मचारी की आंख में मिर्ची झोंक अज्ञात लुटेरों ने 260000 रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।इस बड़ी वारदात की खबर लगते ही मंगलवारा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर्मचारियों के बयान लेने के बाद चारो तरफ नाकाबंदी कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना करीब 9 बजे रात की बताई गई है।टी आई उमेश कुमार तिवारी ने बताया पालीवाल पेट्रोल पंप के कर्मचारी बाइक से द 2,60000 रुपए बैग में भरकर घर जा रहे थे उसी बीच पेट्रोल पंप और घर के बीच एक जीप चालक ने रेकी कर बाइक सवारों का पीछा किया। और बाइक के साइड से जीप लगाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों की आंख में मिर्ची झोंक दी। कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही अज्ञात लुटेरे कर्मचारी से 260000 का बैग छीन कर फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप कर्मचारी संजीव रघुवंशी और संजू वर्मा बैग में राशि भरकर घर जा रहे थे। उसी दौरान उनके साथ यह वारदात हो गई लूट की इस बड़ी वारदात से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।