
मटकुली में हटाया जाएगा अतिक्रमण आदेश हुए जारी, टीम हुई गठित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित होने वाले मेले को लेकर शासन प्रशासन सख्त होकर व्यवस्था को चाक चौबंद करने पूरे महकमे के साथ तैयार हो गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर के आदेश पर पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस ने एक आदेश जारी किया जिसमे बताया गया है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महादेव की नगरी पचमढ़ी में दिनांक 16.02. 2024 से 26.02.2025 तक महादेव मेला ( महाशिवरात्रि ) आयेजित होना है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ग्राम मटकुली तहसील पिपरिया में स्थित पिपरिया-मटकुली-पचमढ़ी एवं छिंदवाडा-मटकुली-पचमढी मार्ग पर काफी यातायात रहेगा अतः ऐसे अस्थाई अतिक्रमण जिससे मार्ग बाधित हो रहा हों उसे चिन्हित कर हटाये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित किए जाने हेतु दल गठित किया गया है जिसमे विष्णुकांत कौशल राजस्व निरीक्षक को दल प्रभारी बनाया गया है इनके साथ सदस्य के रूप ने अनिल नायक पटवारी, विनय कुशवाहा पटवारी, सुमित पटेल पटवारी होंगे ।
इस आदेश के अनुसार सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दे दिए गए समय सीमा के अंदर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता हो वैधानिक कार्रवाई की जाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाएगा ।