
कक्षा बारहवीं की शेष परीक्षाओ का परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी फेस मास्क का उपयोग करे एवं फिजिकल डिसटेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं की शेष परीक्षाओं की परीक्षा कार्यक्रम अनुसार परीक्षा दो पालियों में दिनांक 9 जून से 16 जून 2020 तक संचालन किया जाएगा।
परीक्षा कार्यक्रम अनुसार दृष्टिहीन मुक बधिर( दिव्यांग) छात्रों हेतु (नियमित/ स्वाध्याय )हेतु एक पाली दोपहर 2:00 से सांय 5:00 बजे तक परीक्षा संचालित होगी।
कार्यक्रम अनुसार दिनांक 9 जून को हायर मैथमेटिक्स एवं भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित होगी। इसी तरह 10 जून बुधवार को विषय बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी एवं क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर ,11 जून गुरुवार को विषय बायोलॉजी एवं अर्थशास्त्र ,12 जून शुक्रवार को व्यवसायिक अर्थशास्त्र एवं एनिमल हसबेंडरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज विषयों की ,13 जून शनिवार को राजनीति शास्त्र, स्टील लाइफ एंड डिजाइन एवं शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य विषयों की, 15 जून सोमवार को केमिस्ट्री ,विज्ञान के तत्व ,भारतीय कला का इतिहास, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, इनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूलर डेवलपमेंट इंटरप्रेन्योरशिप विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।
अन्य नियमित एवम् स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएं परीक्षा कार्यक्रम अनुसार दो पाली में प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 से 5:00 तक संचालित होगी। दिनांक 9 जून मंगलवार को प्रथम पाली में केमिस्ट्री एवं द्वितीय पाली में भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित होगी ।
इसी तरह 10 जून बुधवार को प्रथम पाली में बुक्कीपिंग एंड एकाउंटेंसी एवं द्वितीय पाली में प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स ,11 जून गुरुवार को केवल प्रथम पाली में बायोलॉजी, 12 जून शुक्रवार को प्रथम पाली में व्यवसायिक अर्थशास्त्र एवं दूसरी पाली में एनिमल हसबेंडरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, 13 जून शनिवार को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र एवं द्वितीय पाली में विषय शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य स्टील लाइफ एंड डिजाइन एवं द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।
15 जून सोमवार को प्रथम पाली में हायर मैथमेटिक्स एवं द्वितीय पाली में तीन विषय विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स एवम् 16 जून मंगलवार को प्रथम पाली में अर्थशास्त्र एवं द्वितीय पाली में क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर की परीक्षाएं आयोजित होगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में नाक, मुंह को नकाब/ कपड़े से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। अभिभावक अपने बच्चों को कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से के बारे में जानकारी देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो । परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी।