
बसंत पंचमी के उपलक्ष में ऋषि शांडिल्य वेद विद्यापीठ मैं लेखनी पूजन कर किया पत्रकारों एवं अतिथियों का सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया नगर के समीपस्थ ग्राम हथवास में स्थित ऋषि शांडिल्य वेद विद्यापीठ में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, नीरजा पालीवाल, श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी व संचालक पं. संजय शर्मा एवं अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी की पूजा-अर्चना कर कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया । श्री रेवा निकुंज शिक्षण एवं सनातन समिति हथवास के द्वारा संचालित ऋषि शांडिल्य वेद विद्या पीठ की स्थापना विगत दो वर्ष पूर्व की गई है इस संस्था का मूलभूत उद्देश्य सनातन संस्कृति आधुनिक शिक्षा आचरण अन्य शुद्धता इन विचारों को लेकर बच्चो को शिक्षित करना और मानवीय सदभाव के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है ।
पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि विद्यालय में आकर सनातन संस्कृति की ओर जो प्रयास यहा देखने को मिला उससे में अत्यधिक प्रवाहित हु साथ ही सदैव में संस्था के साथ तत्परता से सहयोग के लिए समर्पित हु ।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल ने कहा कि समाज को संस्कृति को बचाना है तो ऐसे संस्थानों की देश को अत्यंत आवश्कता है ।
इसी के साथ विद्यापीठ द्वारा पत्रकारों के साथ अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।