
शौर्य दिवस समारोह के अवसर पर सकल हिन्दू समाज नरसिंहपुर एवं महंत अनिकेत बैरागी द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल हुआ
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
मो.9425457928
शौर्य दिवस समारोह के अवसर पर सकल हिन्दू समाज नरसिंहपुर एवं महंत अनिकेत बैरागी द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल हुआ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वय गाडरवारा से पधारे राव उदय प्रताप सिंह कौरव पूर्व क्षेत्र संयोजक बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संपर्क प्रमुख श्री हरगोविंद शर्मा जी के उदवोधन के साथ ही कवि विकास बैरागी द्वारा कविता पाठ एवं राधेश्याम नेमा द्वारा गीत के पश्चात मंच संचलनकर्ता पंडित लक्ष्मण वैष्णव द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ श्री राम जी की आरती एवं आतिशबाजी राम मंदिर कंदेली नरसिंहपुर में हुई
कार्यक्रम में सम्मिलित कारसेवक श्री राधेश्याम नेमा,श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी,श्री महेन्द्र चौहान जी साथ ही अतिथि गण में सुनिल कोठारी,बंटी सलूजा, महाकाल महाराज, रामाकांत चौबे,दीपक ठाकुर,नीरज ठाकुर, शंकर मराठा, सुनिल प्रजापति, अंकित त्रिवेदी,महिला नेत्री वरिष्ठ अधिवक्ता जया शर्मा, रमाकांत खत्री, रामकुमार लोधी, अभिषेक पटवा, शिवहरि मिश्रा, सुमित नेमा, महेन्द्र सराठे,ऋषि कश्यप,नीरज बैरागी, शिवम् मिश्रा,कमल पटेल,गोलू खत्री, राजकुमार सिलावट, सौरभ साहू, मोहित सराठे, मुकुल व्यास,श्रृयांश गुप्ता आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के संयोजक महंत अनिकेत बैरागी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।