
कृतज्ञता एवं राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह में विकासखंड पिपरिया के शिक्षक विश्वकर्मा हुए सम्मानित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सोयत में शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्मदापुरम जिले के पिपरिया विकासखंड के सिंगानामा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक पचमढ़ी निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा को शिक्षा सागर फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक समारोह में अंग्रेजी कार्ड, साइको इमोशनल डेवलपमेंट व अन्य शैक्षिक नवाचार के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, ज्ञात हो कि इसमें 18 राज्यों के 225 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, मंत्री नारायण सिंह पवार, सांसद रोडमल नागर, राजगढ़ जिले के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, विधायक हजारीलाल दांगी,, शिक्षा सागर फाउंडेशन के सदस्य, छात्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।