ग्राम खापड़खेड़ा में गिट्टी से भरे डम्फर ने मारी बाइक सवार को टक्कर – महिला की हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
पिपरिया – पिपरिया बरेली मार्ग पर दोपहर करीब 3 बजे ग्राम खापड़खेड़ा में एक तीव्रगति से आते हुए डम्फर ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही एक बालक को गंभीर चौटें आई है ।
100 डायल पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक दशरथ रघुवंशी के अनुसार बताया गया कि भोपाल हेड आफिस से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खापड़खेड़ा में गंभीर दुर्घटना हो गई है जानकारी प्राप्त होते है तुरंत पायलेट मनमोहन सिंह व पायलेट संजय पटेल के साथ घटना स्थल पहुँच पाया कि डम्फर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही एक बालक जिसका नाम पवन सेन बताया जा रहा गंभीर अवस्था मे था उसे तुरंत शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुचाया गया परिजनों के अनुसार मृतक महिला का नाम किरण सेन बताया जा रहा है ।
पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए डम्फर को जप्त कर लिया है व मामले में कार्यवाही की जा रही है वही डम्फर चालक मौके से फरार हो गया ।