
राजकीय सम्मान के साथ हुआ विधायक मनोहर ऊँटवाला का अंतिम संस्कार
रतलाम। आगर मालवा के दिवंगत विधायक मनोहर ऊंटवाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को जिले के आलोट में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र बल द्वारा सलामी दी गई, शोक फायर हुआ।
इस दौरान गोपाल भार्गव, भूतपूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया, विधायक आलोट मनोज चावला, रतलाम चेतन कश्यप, विधायक जावरा राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, पारस जैन, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी, द्वारा पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए जा कर श्रद्धांजलि दी गई।
कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार व्यवस्थाओं के लिए जाकर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों का आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर परिषद् के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।