पुलिस का जनसंवाद जनता ने बताई समस्या पुलिस ने निवारण का दिया आश्वासन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश पुलिस ने आम जन समस्या निवारण के लिए एक विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक थानों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया ।
इसी कड़ी में पिपरिया एसडीओपी श्रीमति कल्याणी बरकड़े की उपस्तिथि में मंगलवारा थाना एवं स्टेशन रोड थाना में भी जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमे आमजन ने अपनी समस्या को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर शीघ्र निवारण की आशा व्यक्त की बैठक में अहम मुद्दे तेज रफ्तार बाइक, सोसल मीडिया के माध्यम से ब्लैक मैलिंग, यातायात व्यवस्था, नशीले पदार्थों का परिवहन एवं सेवन, प्रतिबंध के बावजूद तीव्र ध्वनि यंत्र का संचालन, स्कूल के टाइम पर बच्चो का घूमना, नेता गिरी का वर्चस्व, अपराधिक गतिविधियों पर शीघ्र नियंत्रण लगाने जैसी मुख्य समस्या को अवगत कराया गया जिसका पुलिस अधिकारी कल्याणी बरकड़े ने संज्ञान लेकर निराकरण की बात कहीं ।