
तीन सदस्यी टीम पहुंची शासकीय भगत सिंह कालेज छात्रों एवं प्राध्यापकों के लिए बयान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय में चल रहे बहुचर्चित विवाद को लेकर तीन सदस्यी टीम गुरुवार को पिपरिया के शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय पहुंची एवं मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच की गई ।
निरीक्षण करने पहुंचे एडी एम प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में चल रहे विवाद को लेकर विभिन्न पहलुओं पर छात्रों एवं प्राध्यापकों से पूछताछ की गई है जिसे उच्च स्तर पर चर्चा कर इसका शीघ्र निष्कर्ष निकाला जाएगा, जो भी भ्रांतियां है शीघ्र दूर की जाएंगी वहीं प्रभारी प्राचार्य को लेकर बताया कि अभी तक प्रदेश भर में स्थाई प्राचार्य नियुक्त नहीं किए गए है जो भी वरिष्ठ प्राध्यापक है फिलहाल उन्हीं को प्रभार दिया गया है इसलिए स्थाई प्राचार्य कालेज में पदस्थ करना अभी संभव नहीं है रही कालेज में साफ सफाई एवं व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक है ।
आगे जो भी निर्णय वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लेगे शीघ्र ही सामने आएगा ।