
परिक्रमा दर्शनार्थी बनकर एक दर्जन गाड़ियों के इंकम टैक्स अधिकारियों ने डाली दबिश व्यापारियों में मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – देश भर में मशहूर तुअर दाल एवं चावल के लिए प्रसिद्ध पिपरिया शहर में बुधवार अल सुबह इंकम टैक्स अधिकारियों ने दबिश दी दोपहर तक शहर भर में सन्नाटा पसरा रहा मगर जैसे ही इस बात की भनक मीडिया के कानों में पहुंची हड़कम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन लग्जरी कारों जिसमे नर्मदा परिक्रमा यात्रा लिखा हुआ था पिपरिया के प्रतिष्ठित व्यापारियों देवीलाल श्याम सुंदर सोनी, मंगलम फ़्रुड के ऑफिस एवं मिल पहुंचे यहां विभिन्न दस्तावेजों की जांच की जा रही है एवं लेखा जोखा देखा जा रहा है सूचना के अनुसार ये जांच आगे भी जारी रहेगी इसलिए अधिकारियों ने इस बात को लेकर मीडिया से मुलाकात नहीं की जिसका खुलासा गुरुवार को किया जा सकता है, फिलहाल मौके पर मौजूद सभी अधिकारी जांच में जुटे हुए है ।
अब देखना होगा इस जांच में क्या क्या खुलासे किए जाते है ।