
समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी शुरू करने की माँग को लेकर किसानों ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन, तहसील में सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने आज तहसील प्रांगण पिपरिया में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची ओर नीरज सिंह बैस को ज्ञापन सौंपा जिसमें पिपरिया एवं बनखेड़ी ब्लॉक के किसान शामिल हुए, किसानों ने तत्काल ग्रीष्मकालीन समर्थन मूल्य मूँग खरीदी शुरू करने की माँग की ।
किसानों ने कहा कि अगर समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी नहीं की गई तो किसानों की लागत निकालना मुश्किल हो जाएगा किसान का अर्थतंत्र बुरी तरह बिगड़ जाएगा, मजदूरी, बटाईदार का पैसा निकालना मुश्किल हो जाएगा, किसानों ने मूँग को जहरीला बताने को किसानों की अस्मिता पर हमला बताया साथ ही आगामी खरीफ फसल धान आदि के लिए समय से पहले डीएपी, यूरिया सहकारी समितियों (सोसाइटी) के जरिए किए जाने की माँग की अगर किसानों की माँग पूरी नहीं होती है तो बढ़ता हुआ जन आक्रोश बड़े आंदोलन का कारण बन सकता है ।
इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय किसान मज़दूर महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भार्गव, प्रांतीय मंत्री विनोद चौरसिया, श्रीकांत चौधरी, अशोक रघुवंशी, रेवा सेवा भक्त मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, केशव फौजी, जिला अध्यक्ष शिवराज राजौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष महेश उपाध्याय, बसंत पाठक, सुनील पटेल, मनोज राय, सचिन शर्मा, जिला मंत्री सुरेंद्र बोहरे, युवा सदस्य आकाश शुक्ला, बृजेंद्र राजपूत, भगवत पटेल, देवीसिंह राजपूत, गोपाल पटेल, विमलेश पटेल के साथ खापरखेड़ा, साँडिया, पचलावरा, गाड़ाघाट, सर्रा, सिरपन, सेमरीतला, बीजनवाडा सहित बनखेड़ी ब्लॉक के गांवों के किसान भी शामिल रहे ।