फिर तेज रफ्तार वाहन का शिकार हुए दो युवक एक की मौत दूसरा गंभीर
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। शुक्रवार शनिवार दरमियानी रात पचमढ़ी रोड उप जेल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक मजदूर को टक्कर मार घायल कर दिया। हादसा इतना भीषण था की बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में ही घायलों को पिपरिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया शनिवार को करीब 10 घंटे बाद हादसे में मृत की शिनाख्त होने पर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। है स्टेशन रोड थाना एसआई राहुल पटेल ने बताया रात्रि में बाइक से टकराने से एक युवक की मौत हुई थी लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। दुर्घटना में मृतक का मोबाइल बुरी तरह टूट गया था शनिवार को किसी तरह मोबाइल की सिम निकाल कर जैसे ही अपने मोबाइल में डाला मृतकों के परिजनों से कांटेक्ट हो गया उन्होंने बताया गिरधारी पिता शंकर लाल मौर्य 40 साल निवासी कांदई कला थाना पथरोटा इटारसी का रहने वाला है। मृतक के भाई विजय मौर्य ने उसकी शिनाख्त की। शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
पिपरिया मजदूरी करने आता था गिरधारी, हादसे में दो और घायल
एसआई राहुल पटेल ने बताया गिरधारी को बाइक सवार नंदबाड़ा गांव निवासी दुर्गेश पिता रवि शंकर गौड़ ने टक्कर मार कर घायल किया था। हादसे में दुर्गेश और अजय केवट गंभीर घायल है। इन्हे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया है। वही मृतक गिरधारी मौर्य पिपरिया पचमढ़ी रोड स्थित मिल में मजदूरी करता था। रात को दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।