गीता जयंती के अवसर पर हिंदू संगठन ने निकाली हिन्दू गर्जना विशाल वाहन रैली

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ रविवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के बैनर तले पिपरिया में समस्त हिन्दू संगठनों ने मिलकर विशाल हिंदू गर्जना वाहन रैली का आयोजन किया ।

 

 

 

 

इस वाहन रैली से पूर्व सिद्धिविनायक गार्डन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला पिपरिया नगर पिपरिया की शौर्य यात्रा को लेकर सभी ने आम सभा का आयोजन किया । हिन्दू संगठन के अनुसार 6 दिसंबर गीता जयंती के दिन श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या पर लगे कलंक को संतों के मार्ग दर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के बेनर तले मिटाया गया था उसी दिन से गीता जयंती तिथि को ध्यान में रखते हुए पिपरिया में भी 29 दिसंबर को शौर्य यात्रा भारत माता, श्रीराम जी के पूजन के साथ प्रारम्भ हुई ।

 

 

 

 

जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अधिकारी भंवर सिंह चौहान मार्ग दर्शन, पूज्य संत डा. आशुतोष  महाराज का आशीषवचन, विभाग संगठन मंत्री योगी वीर सिंह का उद्वोधन के साथ मंचासीन चैन सिंह पटेल विभाग मंत्री, श्रीकांत पटेल विभाग संयोजक, कैलाश जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र जिला मंत्री, रोहित ठाकुर जिला संयोजक, यश भार्गव, पंकज मेहरा, लारेंस रघुवंशी,अमन शुक्ला,आशीष पांडे, तथा जिला पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के अध्यक्ष  पिपरिया, पिपरिया ग्रामीण, सोहागपुर, बनखेडी, पचमढ़ी, सेमरी आदि प्रखंड पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता, सकल हिन्दू समाज के सेंकड़ों बंधु सम्मिलित हुए ।

 

समाज के वरिष्ठजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनो ने जगह-जगह भारत माता की आरती कर पुष्प वर्षा व पटाखों से स्वागत वंदन अभिनंदन किया, यात्रा का समापन श्री राम जानकी मंदिर हथवास मे हनुमान चालीसा, भारत माता आरती, पूर्णता मंत्र के साथ यात्रा के साथ  किया गया ।

 

मंगलवारा चौराहे पर विशाल रैली का पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, मनोज पाल, राकेश पालीवाल आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129