
बाबा साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फूंका पुतला, मंगलवारा चौराहे पर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बाबा साहेब अंबेडकर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए आपत्तिजनक बयान के विरोध में इंडिया गठबंधन द्वारा मंगलवारा चौक पिपरिया में विरोध प्रदर्शन किया गया ।
काँग्रेस, आम आदमी पार्टी , गोंडवाना ,सजप समेत विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन स्वरूप गृह मंत्री माफी मांगों, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए ।
ज्ञात हो कि गत दिवस संसद के अंदर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक बयान दिया गया है जिसका देश भर में विरोध हो रहा है, इसी के चलते गुरुवार शाम इंडिया गठबंधन द्वारा गृहमंत्री के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया ।
जिसमें आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षित शर्मा, काँग्रेस नेता हरीश बेमन, वीरेंद्र वेलवंशी, सुनीत पुरोहित, जिला समन्वयक कांग्रेस आईटी सेल कमलेश साहू ( चिंकू ), राजेन्द्र सोनिया, सुधा सिलावट, राजेन्द्र सोनिया, राधे पटेल, सुनील ठाकुर, दीप सिंह छाबड़ा, आम आदमी पार्टी के पवन पटेल, श्याम सिंगारे, कमलेश आरसे, लक्ष्मी सोनी, सजप नेता गोपाल राठी, कमलेश उइके, गुमान सिंह माण्डले, गौरव मांडले समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।