अंतर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 2 लाख 24 हजार रुपए का गांजा किया जब्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विधानसभा निर्वाचन से पूर्व जिला पुलिस प्रशासन सजग होकर अवैध गतिविधियों को रोकने का प्रयास कर रहा है ।
इसी कड़ी में पथरौटा पुलिस ने कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2,24,000/- रूपये कीमती का 14 किलो 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है ।
पथरौटा थाना प्रभारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति जो की लाल रंग की टीशर्ट तथा ग्रे रंग का लोवर पहने हैं अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है । उक्त प्राप्त सूचना पर थाना पथरौटा पुलिस एवं आरपीएफ थाना इटारसी के स्टाफ के साथ उक्त आरोपी की तलाशी ली जिससे कब्जे से कुल 14 किलो 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।