
यातायात पुलिस ने साइबर और नशे के संबंध में चलाया जागरूकता अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – नर्मदापुरम यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात, साइबर और नशे के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड पर चालकों को प्रशिक्षण दिया गया, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये लगभग 150 ट्रैक्टर ट्रालियों में आगे और पीछे रेडियम पट्टी लगाई गई ।
a
इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पालन में बिना हेलमेट वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई ।
यातायात के उपनिरीक्षक दिनेश मिश्रा द्वारा थाना देहात के पास और उपनिरीक्षक उईके द्वारा अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही की गई, चालानी कार्यवाही के दौरान कुल 217 वाहनों में कमियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई और कुल 69100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया, उल्लेखनीय है कि “हेलमेट जान बचाने के लिए है न कि चालान बचाने के लिए” इस के बाद भी पुलिस द्वारा अनेकों जागरूकता अभियान चलाने और कई ड्राइव चला कर कार्यवाही के उपरांत भी हेलमेट के प्रति चालक जागरूक नहीं हुए हैं ।
यातायात पुलिस ने बताया कि जागरूकता अभियान में हम लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही इंफोर्समेंट की कार्यवाही भी चलेगी हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग से दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है ।