बैतूल-भोपाल हाइवे पर सुखतवा का पुल ढहा _ हाइवे से यातायात ठप, झेल नहीं पाया 138 पहिए वाले ट्राले का वजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम – भोपाल नेशनल हाइवे पर सुखतवा में स्थित सालों पुराना पुल अभी कुछ देर पहले ढह गया है इसके चलते बैतूल-भोपाल हाइवे से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है ।
बताते हैं कि बैतूल से भोपाल की ओर भारी मशीनरी लेकर एक ट्राला जा रहा था इसमें 138 पहिए थे, अंग्रेजों के जमाने में बना यह पुल इतना बोझ नहीं सह पाया और ट्राला समेत ढह गया ।
बताया जाता है यह शाहपुर में रविवार सुबह करीब नौ बजे 138 टायर वाला यह लंबा ट्राला पहुंचा था ट्राले पर रखी विशाल मशीन लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी थी। इसमें हैदराबाद से पावर ग्रिड इटारसी तक मशीन को ले जाई जा रही थी ।
हैदराबाद की तोशिबा कंपनी का ट्राला 6 मार्च को हैदराबाद से इटारसी के लिए रवाना हुआ। इस ट्राले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं कुल 16 एक्सल में 138 टायर लगे हुए है वहीं ट्राले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर है, इस ट्राले में चालक सहित 6 कर्मचारी हैं ।
शाहपुर में ड्राइवर राजू शर्मा ने बताया था कि वे सिर्फ दिन में ही ट्राले को चलाते हैं। जहां शाम होती है वहां ट्राला खड़ा कर देते हैं। एक दिन में बमुश्किल 40 से 50 किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि मशीन का वजन 130 टन है ।