
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पचमढ़ी दौरा, महिलाओं द्वारा संचालित एमपीटी होटल अमलतास का किया शुभारंभ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव दो दिवसीय दौरे पर पचमढ़ी पहुंचे ।
डॉ मोहन यादव ने महिलाओं द्वारा संचालित मध्य प्रदेश टूरिज्म की होटल अमलतास का शुभारंभ किया साथ ही बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए होटल अमलतास में समस्त स्टाफ महिला द्वारा संचालित किया जा रहा है, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में पूर्व के कार्यकाल और वर्तमान अनुभव सांझा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी के प्रयासों से मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है इस वर्ष लगभग 11 करोड़ पर्यटक प्रदेश में आए है, मध्यप्रदेश पर्यटन के सभी आयाम धार्मिक पर्यटन, ऐतिहासिक धरोहर आधारित पर्यटन, वन्यजीव पर्यटन आदि को अपने में समेटे हुए है इसलिए देश के साथ साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित हुए है ।
प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में हमारे गौरवशाली प्रदेश को देश में प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जा रहे है पर्यटन विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये होटल अमलतास का पूरा संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किये जाने की पहल की है इसके लिये 23 स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया गया है जिसके अंतर्गत प्रबंधक, हाउसकीपर, स्वागतकर्ता, किचिन स्टाफ, माली, चौकीदार, शेफ जैसी जिम्मेदारी भी महिलाओं द्वारा निभाई जाएगी, पर्यटकों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए होटल नीलांबर स्काई लाइन का नवीनीकरण किया गया है निगम के इस इकाई में 16 लगजरी कक्ष, बेहतरीन डायनिगं एरिया तथा कक्षों में अटैच मॉडर्न बाथरूम, क्वालिटी फर्निशिंग और एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम विकसित किए गए है, इनफिनिटी पूल, शानदार लैण्ड- स्केपिंग, पार्किग सहित अन्य जनसुविधाए विकसित की गई हैं यहां पर्यटकों को उच्च लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होगी एक व्यू पॉइंट भी बनाया गया है जहां से पर्यटक पचमढ़ी के विहंगम दृश्य का नजारा देख सकेंगे ।
प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यह नवाचार किया गया है महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत चयनित 50 पर्यटन स्थलों पर 40 हजार महिलाओं को आत्मरक्षा की और 10 हजार महिलाओं को पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी की स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, सामाजिक सरोकार की इस दिशा में कार्य करते हुए दिव्यांग जन को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है निकट भविष्य में सिर्फ दिव्यांग बहनों और बंधुओं द्वारा होटल संचालन की पहल की जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद चौधरी दर्शन सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम इल्लैयाराजा टी, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा एवं संबंधित अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें ।