महिला एवं बाल विकास टीम ने ग्राम सिलारी पहुंच बाल विवाह रुकवाया परिजनों को दी हिदायत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शहर से सटे ग्राम सिलारी में एक बालिका पिता स्वर्गीय बाबूलाल कौशल माता प्रभा कौशल बालिका की जन्म तारीख 20 जनवरी 2005 है की शादी की सूचना मिलते ही महिला बाल विकास की टीम एवं पुलिस अधिकारियों ने निवास स्थल पर जाकर रुकवाई बस समझाइश दी गई की बालिका की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही करें तभी समझाइश के बाद सभी परिवार जनों ने बताया अभी सिर्फ रिश्ता तय हुआ है शादी बालिका के 18 वर्ष करने के उपरांत की जाएगी समस्त महिला बाल विकास एवं परिवार में उपस्थित सभी जनों को महिला बाल विकास द्वारा एवं बालिका को 18 वर्ष से कम उम्र में शादी करने के नुकसान शारीरिक मानसिक बताए गए जिससे कि बालिका परिवार जन भी 18 वर्ष के बाद ही शादी करने को तैयार हुए ।
इस मौके पर महिला बाल विकास विभाग प्रभारी अधिकारी सरिता रघुवंशी, निर्मला पटेल, रजनी वर्मा, सोनाली शर्मा एवं पुलिस विभाग से राजकुमार ठाकुर उपस्थित रहे ।