नगरपालिका अध्यक्ष ने किया मार्ग का निरीक्षण, देखा काम,जल्द होगा मोक्षधाम सड़क का निर्माण, फिलहाल सुधार शुरू

ओकेश नायक की खास रिपोर्ट

 

आमला। मोक्षधाम सड़क पिछले लंबे से जर्जर थी, जिस कारण आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब लोगों को जर्जर गड्ढेयुक्त सड़क से मुक्ति मिलेगी। नगरपालिका अध्यक्ष के आदेश पर फिलहाल इस सड़क पर बजरी डालने का काम शुरू कर दिया है और संभवत: बारिश उपरांत सड़क का नए स्तर से निर्माण शुरू हो जायेगा। गौरतलब रहे कि मोक्षधाम मार्ग बहुत ही जर्जर स्थिति में पहुंच गया है, यहां बरसात में मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है और इन गड्ढों में पानी थम रहा था। मार्ग की हालत ऐसी हो गई थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में शव को मोक्षधाम तक ले जाने बहुत ज्यादा दिक्कतें हो रही थी। लोग उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर लोग मोक्षधाम तक पहुंचते थे। सबसे ज्यादा परेशानी शोकाकुल परिवारों को उठानी पड़ती है। वहीं सड़क की जर्जर हालत को लेकर लंबे समय से नगरवासियों द्वारा सड़क निर्माण की मांग भी की जा रही थी। इस समस्या को नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने परिषद के गठन के बाद सबसे पहले प्राथमिकता देते हुए सड़क के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है।

मोक्षधाम मार्ग का निरीक्षण, देखा सुधार काम …….

 

मोक्षधाम मार्ग के सुधार कार्य को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष बेहद गंभीर है। मंगलवार को उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर सड़क पर डाली गई बजरी और सुधार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे एव नगरपालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, वार्ड नंबर 16 पार्षद रोहित हारोड़े, वार्ड नंबर 13 पार्षद अमित हुरमाडे, युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे, समयपाल गणेश हारोड़े भी उपस्थित रहे। चर्चा में नपा अध्यक्ष श्री गाडऱे ने कहा कि मोक्षधाम मार्ग का काम आज से शुरू कर दिया है। फिलहाल डस्ट डालकर मार्ग को चलने लायक बनाया जा रहा है। बरसात खत्म होते ही मार्ग का पुन: निर्माण कराया जायेगा, ताकि लोगों को अच्छी सड़क की सुविधा मिल सके।

 

हर वार्ड में होगा प्राथमिकता से काम ……

 

शहर के हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य करवाये जायेगे। वार्ड में नाली, सड़क सहित अन्य समस्याओं को पहले दूर करेगे। योजनाबद्ध तरीके से काम होगा। नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने मोक्षणाम मार्ग के निरीक्षण के दौरान कहा कि कामों में गुणवत्ता से समझौता बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मैं स्वयं वार्डो में होने वाले निर्माण कार्यो का निरीक्षण करूंगा। वार्डवासियों का संतोष ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र होगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कहा कि गुणवत्ताविहिन कार्य से न केवल शासकीय राशि का दुरूपयोग होता है, बल्कि कुछ समय बाद लोगों को पुन: परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ जाता है। ऐसे काम न हो जो चंद महीनें भी न ठीक सके, इसका पूरा ध्यान रखा जाये।

 

इनका कहना है –

 

मोक्षधाम मार्ग का काम जल्द ही शुरू करवाया जायेगा। फिलहाल डस्ट डलवा दी गई है। मैंने खुद मौके पर निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिये है। बारिश के बाद नई सड़क बनाने का काम चालू करेगे। – नितिन गाडरे, अध्यक्ष, नगरपालिका आमला

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129