
कुंभ से घर लौट रहे थे श्रद्धालु पहले ट्रक ने मारी टक्कर फिर बस ने कुचला
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की खुशी अचानक दर्दनाक चीख पुकार में गूंज गई जिसमे एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, घटना शुक्रवार शनिवार देर रात की बताई जा रही है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़ ने बताया कि परिजनों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ स्नान दर्शन के बाद ट्रेन से पिपरिया पहुंचे थे इससे बाद अलीगंज पहुंचना था गांव से इनकी जीप पिपरिया लेने पहुंची थी और अलीगंज जाते समय रास्ते में ग्राम खापड़खेड़ा के पास एक अज्ञात ट्रक ने इनकी जीप को टक्कर मार दी जिससे जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई पीछे से आ रही अज्ञात बस में इन्हें कुचल दिया जिसमे अलीगंज निवासी सुशीला की घटना स्थल पर ही मौत हो ।
गई घटना की जानकारी लगते ही 108 चालक नर्मदाप्रसाद ने घायलों को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया, शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. शिव द्वारा बताया गया घायलों में प्रिया, ममता, दिनेश, जगदीश एवं संदीप को चोट आई है जिनमें से तीन गंभीर बताए जा रहे है प्राथमिक उपचार के दौरान घायलों को नर्मदापुरम रिफर किया गया है ।
उक्त मामले में दोनों वाहन चालक बस एवं ट्रक घटनाकारित करने के बाद घटना स्थल से फरार हो गए थे जिनके संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है ।