
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने मंगलवारा थाना पिपरिया पहुंच वार्षिक निरीक्षक किया साथ बीट प्रभारियों दिशा निर्देश दिए कोई भी बीट प्रभारी जो अच्छा काम करेंगे उन्हें ईनाम मिलेगा, साथ ही संपत्ति संबंधी अपराधो को सुलझाने पर 10 से 30 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा ।
पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने निरीक्षण के दौरान एसडीओपी कार्यालय का भी वार्षिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में संधारित रजिस्टर, मालखाना, हवालात एवं सीसीटीवी कैमरे चेक किये एवं गंभीर अपराधों एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने हेतु आदेशित किया गया, अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अधिकारियों, बीट प्रभारियों को निर्देशित किया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह के निरीक्षण के दौरान एसडीओपी मोहित कुमार यादव, मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी के साथ पुलिस थाना बल मौजूद रहा ।