
ट्रेन दुर्घटना में 45 वर्षीय शख्स की मौत पुलिस जांच में जुटी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार सुबह पिपरिया बनखेड़ी रेल्वे ट्रैक पासा नदी पुल के पास एक 45 वर्षीय शख्स की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई है ।
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस एवं रेल्वे पुलिस मौका स्थल पहुंची एवं मामले की जांच में जुट गई है ।
परिजनों के अनुसार अवधेश पटेल घर से पूजा करने का कहकर निकला था पूजन करने के बाद यह हादसा कब और कैसे हो गया पता नहीं मृतक की चार बेटियां एवं एक बालक है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाह के अनुसार मृतक का नाम अवदेश पटेल पिता दिलीप पटेल बताया गया है जो की ग्राम तिगड़ा का रहने वाला है जिसकी होटल गीतांजलि के पास अश्वनी इलेक्ट्रिकल्स नाम से दुकान है, मामले में मौका स्थल पहुंच शव पंचनामा कायम कर शव को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य पहलुओं की जांच के बात ही आगे की कार्यवाही की जायेगी फिलहाल मामले में जांच जारी है ।