
जिला प्रशासन का क्रिटिकल एवं बर्निबल क्षेत्रों का दौरा, दिए निर्देश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर नर्मदापुरम जिला प्रशासन लगातार अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में शांति पूर्ण निर्वाचन संपन्न कराए जाने सतत निगरानी कर रहा है साथ ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है जिससे आगामी समय में कोई समस्या उत्पन्न ना हो ।
इसी कड़ी में जिला पुलिस अधिकारी गुरुकरण सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पिपरिया एवं सोहागपुर क्षेत्रों में आने वाले स्ट्रांग रूम एवं क्रिटिकल व बर्निबल क्षेत्रों में पहुंच जानकारी ली ।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया की आज पिपरिया सोहागपुर क्षेत्र पहुंच निर्वाचन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए है साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों का भी दौरा कर मतदाताओं को होने वाली परेशानी को सुना तथा इनके निराकरण को लेकर उन्हें आश्वस्त किया है ।
जिला पुलिस अधिकारी डॉ. गुरुकरण सिंह ने बताया की स्थानीय पुलिस प्रशासन को मतदाताओ एवं निर्वाचन अधिकारियों की सुरक्षा हेतु निर्देश दिए गए है मतदान से पूर्व सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिससे निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके ।