
जनजातीय बाहुल्य ग्राम डापका विकासखण्ड पिपरिया में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उन्मुखीकरण भगवान बिरसा मुंडा को जनजातीय समुदाय हेतु उनके योगदान को स्मरण करते हुए आज़ जनजातीय बाहुल्य ग्राम डापका विकासखण्ड पिपरिया में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया ।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में पैसा, एफआरए एक्ट, पीडीआइ एवं वित्तीय साक्षरता आदि विषयों पर ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया एवं उनको अपनी गौरवशाली संस्कृति व परंपराओं से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया ।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में उनके आदर्शों पर चलते हुए सभी ग्रामवासियों ने नशामुक्त रहने की शपथ भी ली ।
इस मौके पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से सीएमसीएलडीपी के तहत मेंटर देवेंद्र सिंह पटेल, नवांकुर मंजू, महिला शिक्षा एवं कल्याण समिति प्रतिनिधि आशीष शर्मा, आराध्य सामाजिक संस्था से पुष्पराज पटेल, महेंद्र कुमार पठारिया उपयंत्री जनपद पंचायत पिपरिया, सरपंच विनीता उईके, सचिव शिव प्रसाद धुर्वे, ग्रामीण रोज़गार सहायक धनराज मेहरा, माध्यमिक शाला शिक्षक जी.आर. पाल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।