अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस पर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
आमला क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालावाड़ी में देश की महान क्रांति करी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर स्वतंत्रता दिवस पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय पारधी के नेतृव में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की छवि पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते शहादत दिवस एवम चंद्रशेखर रहे अमर के जय घोष के नारे से ग्राम पंचायत लालावाड़ी में गूंजी! युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय पारधी ने आजाद जी के बारे में बताया कि देश को आजादी में अहम भूमिका निभा रहा हूं!“मैं आजाद हूं, आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूंगा” यह नारा था भारत की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले देश की महान क्रांतिकारी आज़ादी सेना चंद्रशेखर आज़ाद की कुर्बानी को याद ताज़ा चंद्रशेखर आज़ाद की मृत्यु आज के दिन 27 फरवरी 1931 को हुई थी। जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामपंचायत लालावडी सरपंच श्रीमती नीतू रविचंद्र धोटे, वरिष्ठ कांग्रेसी किशनवराव वागद्रे, रमेश डोंगरे,