
7 दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन शहर में निकली भव्य शोभायात्रा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिष्य हिमांशु महाराज बांसखेड़ा ( गाडरवाड़ा) के श्री मुख से मंगलवारा धर्मशाला पिपरिया में 7 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण का वाचन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के आयोजक कलचुरी सखी सहेली ग्रुप ने शनिवार को कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जिसमें पारंपरिक भेषभूष से सुसज्जित कलचुरी सखी ग्रुप की महिलाएं सर पर कलश धारण किए कथा वाचक हिमांशु महाराज की शोभायात्रा में शामिल हुई यह शोभायात्रा सांडिया रोड गर्ल्स स्कूल के पास मंदिर से मंगलवारा बाजार क्षेत्र स्थित धर्मशाला पहुंची यहां पर विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद इस महाआयोजन की शुरुआत की गई ।