नशा मुक्ति अभियान के चलते पिपरिया पुलिस की लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई 67,000 रुपया का गांजा जब्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पुलिस के बाद सोमवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने लोहिया वार्ड से एक महिला के घर से 6 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 67000 हजार रुपए बताई गई है ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी शिवेंदु जोशी ने प्रेस वार्ता कर बताया की सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरण सिंह के निर्देशन में संपूर्ण जिले में नशा मुक्ति के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है जिस पर प्रतिबंध लगाने हेतु हमारी दोनो थाने की टीम दिन रात मेहनत कर नशा मुक्ति अभियान चला अपराधियों की धड़पकड़ कर रही है ।
इसी कड़ी में थाना स्टेशन रोड पिपरिया क्षेत्र की थाना प्रभारी निकिता विल्सन के नेतृत्व में उनकी टीम उपनिरीक्षक सुरेश चोहान, प्रधान आरक्षक उपेन्द्र दुबे, राजकुमार, आरक्षक नरेश मलिक, प्रदीप यादव, लोकेश शिल्पी, राधेश्याम एवं संजय शेरके के द्वारा दिनांक 30/10/22 को मुखबिर की सूचना पर लोहिया वार्ड पिपरिया की नूरजहां खान को उसके घर से गाँजा बिक्रय करते हुए पकड़ा गया । आरोपिया नूरजहां पति मुनीर खान उम्र 48 साल निवासी लोहिया वार्ड पिपरिया के कब्जे से और उसके घर के आँगन से कुल 6 किलो 670 ग्राम गाँजा कीमती 67000/- रुपए का जप्त किया गया है, आरोपिया नूरजहां पति मुनीर खान उम्र 48 साल निवासी लोहिया वार्ड पिपरिया के विरूध्द धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
हमारे द्वारा लगातार शहर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्रवाई जारी है साथ ही यातायात नियमों का पालन करवाने भी की कार्रवाई जारी है ।