
सरकारी मुद्रा सिक्के नहीं लेने का मामला, मारपीट की शिकायत पहुंची थाने
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे फरियादी बृजगोपाल पटेल उम्र 29 वर्ष आ. भगवतसिंह पटेल जाति-किरार निवासी ग्राम झालौन ने चाय दुकानदार के खिलाफ सरकारी मुद्रा का अपमान करने एवं फरियादी के साथ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर गुप्ता चाय दुर्गा मंदिर के सामने मंगलवारा चौराहा पर चाय के 1-1 के पांच सिक्का एवं एक सिक्का पांच रूपये चाय के अदा करने पर सिक्कों को रोड पर फेंकने तथा गाली-गलौच कर झूमाझटकी करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है ।
रिपोर्ट के अनुसार फरियादी चाय पीने के लिए गुप्ता चाय की दुकान गया था चाय पीकर चाय के 10 रूपये गुप्ता चाय वाले को काउंटर पर अदा किये जिसमे खुल्ले रूपये 1-1 के पांच सिक्के तथा एक सिक्का पांच का था जिसे लेने से चाय वाले ने इनकार कर दिया जब सरकारी मुद्रा की बात कहीं गई तो गुप्ता चाय वाले ने गाली-गलौच की तथा उक्त सिक्कों को बिना किसी कारण के रोड पर फेंक दिये और कहा कि ये सिक्के बंद हो गये हैं 10 रूपये का नोट चाहिए नहीं देने पर मारपीट की गई जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है ।