
पिपरिया में रामनवमी उत्सव पर निकली राम दरबार की भव्य शोभायात्रा लोगों ने बरसाए फूल, विधायक समेत युवा डीजे की धुन पर थिरके
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया में रामनवमी पवन पर्व के अवसर पर रविवार को पचमढ़ी रोड से शोभायात्रा निकाली गई श्री राम दरबार सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही सर्वधर्म के तहत विभिन्न धार्मिक स्थल से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई पचमढ़ी रोड पर कई स्थानों पर प्रसादी वितरण कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया सिंधी समाज गुरुद्वारा इतवारा बाजार गुरु सिंह सभा सहित दर्जन और सामाजिक धार्मिक समितियां ने इतवारा बाजार ओवर ब्रिज और मंगलवार बाजार में यात्रा का भव्य स्वागत किया, जामा मस्जिद के सामने अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने पुष्प वर्षा की मंगलवार चौक पर दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास और नगर पालिका परिषद ने भी स्वागत किया, जय श्री राम के घोष के साथ सैकड़ो युवा डीजे के सामने नृत्य करते दिखे ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पारंपरिक नृत्य किया उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल भी जमकर ढोल ओर डीजे पर थिरके ।
क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने अखाड़े में जोरदार प्रदर्शन किया मां जगत जननी के दरबार हाजिरी लगाई लोग देखकर अचंभित रह गए, तत्पश्चात मंगलवार चौराहे पर आकर शोभायात्रा का स्वागत किया ।
मंगलवारा चौराहे पर प्रभु श्री राम की शोभायात्रा के स्वागत में पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, सविता राज, शंकर आर्शीवाल, पार्षद मुकेश खटीक, मनोज पाल, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे ।