
सेना से सेवानिवृत होकर आए सैनिक का पूर्व सैनिक एसोसिएशन एवं सामाजिक लोगों ने किया भव्य स्वागत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से अपनी 18 वर्षों की सेवा समाप्ति के उपरांत ग्रह ग्राम महुआखेड़ा (बनखेड़ी) पहुंचे सैनिक रिद्धराज सिंह राजपूत का पूर्व सैनिक एसोसिएशन एवं सामाजिक लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
रिद्धराज सिंह राजपूत अपनी 18 वर्षों की सेवा के उपरांत कल बनखेड़ी पहुंचे बनखेड़ी से रिद्धराज सिंह राजपूत के ग्राम महुआखेड़ा तक एक विशाल सम्मान यात्रा निकल गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिक एवं सामाजिक लोग इस सम्मान यात्रा में शामिल हुए, जगह-जगह बनखेड़ी के नागरिकों ने सैनिक का पुष्पवर्षा एवं पुष्प माला से सम्मान किया। सम्मान यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय एवं जय हिंद के नारे लगाते हुए बनखेड़ी से महुआखेड़ा पहुंचे, महुआखेड़ा में परिवार जन एवं ग्रामीणों के द्वारा सेवानिवृत सैनिक का जगह-जगह सम्मान किया गया ।
इस सम्मान कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य, बनखेड़ी के गणमान्य नागरिक, सामाजिक लोग एवं परिवार जन शामिल हुए ।