ग्राम झील पिपरिया के पास अनियंत्रित कार ने किया विधुत पोल क्षतिग्रस्त – थाने में हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार कनिष्ठ यंत्री मध्यप्रदेश विधुत मंडल पिपरिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम झील पिपरिया के पास विधुत मंडल का 1 नम्बर के पोल में रात्रि के समय वाहन क्रमांक एम पी 04 सी टी 5426 क्वीड कार के चालक ने टक्कर मार दी जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया है पोल गिरने से विधुत मंडल को लगभग 15 हजार का नुकसान हो गया है ।
थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश राय ने बताया कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ धारा 279 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है ।