
किराना व्यापारी की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान हुआ जलकर खाक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – पिपरिया की पुरानी गल्ला मंडी स्थित सीताराम साहू की किराना दुकान में अचानक आग लग गई आमजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने दुकान का सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया घटना में दुकान का सारा सामान जलकर खाक होने की सूचना प्राप्त हुई है ।
गुरुवार शुक्रवार देर रात पुरानी गल्ला मंडी में अचानक हड़कंप सा मच गया जब भीषण आग का तांडव किराना व्यापारी सीताराम साहू की दुकान पर मचा स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आग इतनी भीषण थी कि कुछ भी कर पाना मुश्किल था तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली दमखल बुलाई गई जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आगजनी के कारण किराना व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है जिसका आकलन अभी नहीं किया गया वहीं आगजनी के बाद आसपास के व्यापारी भी काफी सहम गए थे मगर आसपास के दुकान में अभी तक कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है ।