
खापड़खेड़ा मार्ग शंखनी रिपटा में धान से भरी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ओवर लोडिंग पर परिवहन विभाग नहीं कर रहा कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शनिवार देर शाम पिपरिया के पास ग्राम खापड़खेड़ा धनाश्री मार्ग के बीच बनी शंखनी पुलिया में धान से भरी जॉन डियर ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने की सूचना प्रकाश में आई है जिसकी खबर लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे घटना में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर प्रकाश में नहीं आई है ।
बताया गया है कि यह ट्रैक्टर पिपरिया के जय गिरिराज राइस मिल का है जो की काफी अधिक संख्या में ओवर लोड होकर कोस करपा बनखेड़ी से जय गिरिराज राइस मिल जा रहा था तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरा ।
आपको बता दे कि अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में मिल में लगाए गए ट्रैक्टर ट्राली को काफी अधिक संख्या में लोड कर दिया जाता है जिससे आए दिन ऐसी दुर्घटना देखने मिलती है जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी इन पर समय समय पर कार्यवाही करती नजर आती है, ऐसी ही कई मिले है जिन पर ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रालियों से परिवहन होते देखा जा सकता है इन ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रालियों पर आरटीओ ( परिवहन विभाग ) द्वारा कार्यवाही नहीं करना चिंतनीय है इसलिए इन मिल मालिकों के हौसले बुलंद हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगे चलकर कोई बड़े हादसे से इंकार भी नहीं किया जा सकता है ।