
प्राचार्य के विरोध में एबीवीपी ने किया मटकुली में चक्काजाम, प्रशासन ने किया शोभापुर अटैच
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदिवासी अंचल में बसे ग्राम मटकुली के शासकीय स्कूल में हुई छात्र छात्राओं के साथ घटना को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लामबंद होकर मटकुली पहुंचा एवं मुख्य मार्गो पिपरिया, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी मार्ग को अवरुद्ध कर चक्काजाम कर दिया साथ ही प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की परिषद ने मांग की है कि शीघ्र की शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक शाला में पदस्थ प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ताकि इस प्रकार की घटना भविष्य में दोबारा घटित न हो ।
आपको बता दे कि शासकीय स्कूल के छात्र छात्राएं अपनी मांग भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र के शिक्षक की मांग लेकर प्राचार्य हेमलता दास के पास पहुंचे थे जिससे आग बबूला होकर छात्र छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया घुटने टिकवाए एवं मारपीट की जिसको लेकर अभिभावक सहित जनप्रतिनिधि शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंचे थे एवं प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग भी की थी ।
अब यह मामला उग्र होता नजर आ रहा है विद्यार्थी परिषद के छात्र अब उग्र होकर आंदोलन कर रहे है उक्त घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार वैभव वैरागी मौका स्थल पहुंचे एवं उचित जांच की बात करते हुए प्राचार्य को जांच पूरी होने तक लामबंद करने की बात की मगर परिषद के विद्यार्थी तुरंत कार्रवाई के लिए अडिग रहे काफी मस्कत के बाद पुलिस प्रशासन एवं राजस्व ने मिलकर मामले को शांत कराया एवं मामले में शीघ्र कार्रवाई किए जाने छात्र संघ को आसक्त किया ।
वही प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राचार्या को सोहागपुर ब्लॉक के शोभापुर में अटैच किया है ।