राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत अमृत महोत्सव के रूप में ग्राम बीजनवाड़ा में साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरिच प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजनवाडा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त शिविर में सनातन सेन जिला विधिक सहायता अधिकारी होशगाबाद द्वारा बताया कि कोई भी व्यक्ति जो कि धन एवं कानूनी ज्ञान के अभाव में अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाते हैं एवं अपने किसी प्रकरण में स्वयं के व्यय पर अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर पाते हैं तो वह तहसील स्तर पर तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं एवं जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद में आवेदन प्रस्तुत कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रिवेन्द्र कुमार सेन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद द्वारा संचालित योजनाएं जैसे कि निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता नियुक्त कराना, पारिवाद विवाद समाधान केंद्र के माध्यम से परिवारिक विवादों को निपटाना, प्री-लिटिगेशन योजना के माध्यम से प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत होने से पूर्व ही निराकृत करना, पीडित- प्रतिकर योजना के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को राशि प्रदान करना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया ।
उक्त शिविर में श्याम कुमार वर्मा अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ एवं बीजनवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच धनराज पटेल, सचिव प्रेम नारायण, रोजगार सहायक श्रीमति सरिता डागौर उपस्थित रहें ।