
बोरी खुर्द में डेयरी प्रोडक्ट की दुकान में घुसे चोर नकदी उड़ाई
लॉक डाउन के दौरान भी चोरों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस जहां शाम 8 बजे से ही दुकानें बंद करवा कर कर्फ्यू का पालन करवा रही हैं वहीं चोर देर रात चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नही आ रहे, ताजा घटनाक्रम आमला ब्लॉक के बोरी खुर्द में देखने को मिला , मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को लगभग दो बजे बोरी चौक स्थित बाबा साईं आइस्क्रीम ज्यूस पार्लर एंड डेयरी प्रोडक्ट की दुकान में ताला तोड़कर घुसे और नकदी सहित पनीर, बिस्किट, और नमकीन आदि लेकर भाग गए।
चोरों के बुलंद हौसले का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को लकड़ी से दूसरी दिशा में घुमाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, परन्तु एक चोर इस कृत्य को अंजाम देते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।
दुकान के मालिक लखन यादव ने बताया कि रात में आवाज़ आने पर वो जाग गए लेकिन तब तक चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। आमला थाने में जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक संदिग्ध रात में दुकान के आसपास घूमते दिखाई दिया था जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना के दौरान एक चोर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है जिसकी क्लिप दुकान मालिक के पास उपलब्ध हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी मुस्तैदी से कार्यवाही करती हैं और चोर पुलिस की गिरफ्त में आते है।