अभिभावक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार इटारसी को सौंपा- 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो )
इटारसी- अभिभावक कल्याण संघ के सह सचिव नंदकिशोर शर्मा जी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि मुख्यमंत्री महोदय को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें संघ की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं

1. नो स्कूल नो फीस (पूर्ण लॉक डाउन रहने तक यानि अप्रेल-मई-जून की फीस पुर्णतः समाप्त हो)

2. ऑनलाइन पढाई तो ऑनलाइन की फीस (यानि जुलाई माह से स्कूल खुलने तक दूरस्थ शिक्षा के लिए निर्धारित फीस माँगी जाये जो कि दूरस्थ शिक्षा कानून के अनुसार पहले से सेटिल होकर केम्पस फीस के मुकाबले अधिकतम 25% ही हो सकती है का निर्धारण किया
जाये ।

3. ट्यूशन फीस की परिभाषा तय की जाये तथा तत्पश्चात ट्यूशन फीस सिर्फ उन्ही से माँगी जाये जो बच्चे ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले रहे हैं, जो ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर रहे हैं उनसे अनावश्यक रूप से टयूशन फीस ना मांगी जाये ।
साथ ही यह भी तय किया जाये कि ऑनलाइन की ट्यूशन फीस ऑनलाइन के खर्च के अनुपात में निर्धारित हो यानि केम्पस फीस के मुकाबले अधिकतम 25% ( दूरस्थ शिक्षा कानून के अनुसार)

4. स्कूल नियामक आयोग का गठन किया जाए तथा मध्यप्रदेश के अभिभावकों के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर जारी किया
जाए ।

5. प्रतिवर्ष 10 माह का शिक्षा सत्र तो 10 माह की फीस का निर्धारण किया जाये 1 मई से 30 जून ग्रीष्म अवकाश घोषित होकर पूर्ववत 1 जुलाई से ही स्कूल खोले जाएँ ।

6. प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा RTE के अंतर्गत छात्र/छात्राओं की वर्ष 2011-12 से वर्ष 2019 -20 की राशि का समर्थन करते हुए अनुरोध करते हैं कि उक्त राशि का भुगतान सीघ्र अतिसीघ्र किया जाये ।

7. अभिभावक कल्याण संघ मध्य प्रदेश अनुरोध करता है कि प्राइवेट स्कूलों की कक्षा पहली से बाहरवीं तक की मान्यता ( मान्यता एवं संवद्धता ) निरीक्षण तथा परीक्षण के उपरांत ही प्रत्येक वर्ष के लिए मान्यता नवीनीकरण के नियम परिवर्तन किये वगैर यथावत रखा जिससे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश बना रहे ।

8. कोरोना महामारी पर काबू होने तक नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल खोलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहे तथा जनरल प्रमोशन घोषित किया जाये ।

9. कोरोना महामारी के चलते प्रत्येक अभिभावक आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना की स्थिति से गुजर रहा है। अतः अभिभावको से लिए जाने वाले विभिन्न राशि जैसे की प्रॉपर्टी टैक्स, बिजली बिल, पानी बिल, एवं जिन अभिभावकों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन लिए गए हैं उनकी मासिक किस्त पर वर्तमान सत्र के लिए रोक लगाई जाये तथा ब्याज माफ किया जाये ।

10. अभिभावक कल्याण संघ मध्य प्रदेश अनुरोध करता है कि कोरोना कॉल मैं 7 माह से लगातार अभिभावको के व्यापार प्रभावित होने से आर्थिक एवं तंगी मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में अभिभावको के घर परिवार एवं दुकान पर कार्यरत स्टॉफ के परिवारों का पालन पोषण करने शासन द्वारा अभिभावकों एवं कर्मचारी स्टाफ को तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की जाये ।

11. अभिभावक कल्याण संघ मध्य प्रदेश अनुरोध करता है कि कोरोना महामारी विषम परिस्थिति के चलते अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहा है जिसको लेकर तमाम अभिभावकों द्वारा जनहित याचिका न्यायालय हाई कोर्ट जबलपुर में लगाई गई जिसमें माननीय न्यायालय की टिप्पणी है कि अशासकीय स्कूल संचालक ट्यूशन फीस ले सकता है। परंतु अभिभावकों पर ट्यूशन फीस के लिए दबाव नहीं बना सकते ट्यूशन फीस ना देने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित नहीं कर सकते नाही ऑनलाइन परीक्षा से भी वंचित नहीं कर सकते है, अतः ट्यूशन फीस ना देने पर कोई भी स्कूल बच्चे को स्कूल से निकाल नहीं सकते परंतु कुछ स्कूल संचालकों द्वारा होशंगावाद जिले में कई जगह ऑनलाइन शिक्षा से एवं ऑनलाइन परीक्षा से बच्चों को वंचित किया जा रहा है एवं अभिभावकों पर ट्यूशन फीस के लिए जबरन जानबूझकर दबाव बनाए जा रहा है जिसको लेकर अभिभावक जिले के शिक्षा विभाग, कलेक्टर महोदय होशंगाबाद, अन्य तमाम अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं वही अभिभावक कल्याण संघ होशंगाबाद मध्य प्रदेश द्वारा भी आयुक्त महोदय नर्मदा पुरम संभाग, जिला कलेक्टर महोदय होशंगाबाद, जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है परंतु विभाग द्वारा स्कूल के विरुद्ध कोई भी ठोस निर्णय एवं कार्रवाई नहीं किऐ जाने से स्कूल संचालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि पीड़ित अभिभावकों को न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है अतः कृपा कर स्कूलों की मनमानियों पर अंकुश लगाकर सख्त कार्यवाही की
जाये ।
सह सचिव नंदकिशोर शर्मा जी द्वारा बताया गया कि हमारी मांगों को अगर प्रदेश सरकार नहीं मानती है तो हम पूरे मध्यप्रदेश में विरोध करेंगे अभिभावक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष दशरथ चौधरी जी के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में उपस्थित अभिभावक कल्याण संघ के संरक्षक इंजीनियर कमल चौधरी, संरक्षक महेश मिहानी, सलाहकार डी सी खडोतिया, जिला उपाध्यक्ष राहुल प्रधान, जिला सचिव कुणाल पासवान, कोषाध्यक्ष संजय युवने, कोऑर्डिनेटर प्रभारी शुभम टिकारिया, कोऑर्डिनेटर सचिव कन्हैयालाल बामने, नगर अध्यक्ष रमेश चंद चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य रजत मर्सकोले, केशव शर्मा कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता सचिन मेहरा आदि पदाधिकारी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129