
थाना स्टेशन रोड पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई 63 हजार सामग्री की जब्त, आबकारी विभाग सो रहा है चेन की नींद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के आदेश पर जिले भर में अवैध शराब बिक्री परिवहन एवं निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित कुमार यादव के आदेश पर स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ एवं उसके व्यवसाय पर रोकथाम हेतु कार्रवाई की गई ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने बताया कि कुचबंदिया मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड पिपरिया में दबिश की कार्यवाही की गई है जिसमें 4 अलग-अलग आरोपियों से कुल 38 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 3000 रुपये की जब्त की गई व करीब 600 लीटर महुआ लाहन कीमत करीब 60 हजार रुपये का नष्ट किया गया, उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज, जी. एस. ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, देवेन्द्र मांझी, साजिद खान, आरक्षक प्रदीप यादव, धनेन्द्र चोहान, प्रदीप सोनी, महिला आरक्षक इशिका दुबे, वंदना उड़के की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
सबसे बड़ा सवाल
वही देखा जाए तो पिपरिया अनुविभाग में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है लेकिन वहीं आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर इनके द्वारा कार्यवाही क्यु नहीं की जा रही हैं, जिला प्रशासन भी इस बात को संज्ञान में नहीं ले रहा है, इतनी बड़ी लापरवाही क्यू ।