
बाल भिक्षा वृत्ति रोकने चलाया विशेष अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला कलेक्टर के निर्देश पर 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इसी के अंतर्गत परियोजना पिपरिया में गठित दल के सदस्यों द्वारा बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ऐसे हॉट स्पॉट क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया जहां भिक्षावृत्ति वाले बच्चे निवास करते हो जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहे, मंदिरों हॉट स्पॉट क्षेत्रों पर भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जिसमें महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी, महिला पर्वेक्षक श्रीमति अमिता टेकाम, कार्यकर्ता सौम्या जैन, सीमा रघुवंशी, नेहा सन्कुले, मंजू चौकसे, मोनिका मेहरा उपस्थित रहे ।