
मौत से खेलते सब स्टेशन ऑपरेटर पुरैना पावर हाउस की दुर्दशा की शेयर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बिजली विभाग किस तरह अपनी जान जोखिम में डाल कार्य करते है ये तो सर्व विदित है वहीं दूसरी ओर विद्युत मंडल द्वारा की जा रही लापरवाही भी सामने आती रहती है जिसमे कई बार इनके ही कर्मचारी दुर्घटना का शिकार होते रहते है ।
इसी के चलते नर्मदापुरम जिले के अनुभाग पिपरिया अंतर्गत आने वाले बनखेड़ी के फीडर ग्राम पुरैना से भयाभय कर देने वाला वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमे बने सब स्टेशन में बारिश के दोरान पानी भराए जाने का वीडियो सामने आया है जिसमे छत से लेकर जड़ जमीन तक पानी भरा हुआ है कर्मचारी काफी दहशत में, सूत्रों के अनुसार कर्मचारी के पास अपनी सुरक्षा के पुख्ता उपकरण भी नही पाए गए स्थानीय लोगो द्वारा बनाए गए वायरल वीडियो में सब स्टेशन की दुर्दशा सुधारने प्रशासन अपील की जा रही है अब देखना होगा की बिजली विभाग के अधिकारी इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते है अथवा नहीं ।